औरैया, अक्टूबर 24 -- बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर घर से बुलाया और फिर उसे खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद खून से लथपथ किशोरी की हालत बिगड़ गई। यह देखकर युवक किशोरी को खेत में ही छोड़कर भाग निकला। सुबह गांव के लोगों ने किशोरी को बेहोशी की हालत में देखकर परिजनों को सूचना दी। घटना शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे की है। सुबह ग्रामीणों ने किशोरी को बेहोशी की स्थिति में देखा और तुरंत उसके परिवार को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी। किशोरी के भाई ने बिधूना कोतवाली में आरोपी रहमत अली के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान के निर्देश पर पुलिस टीम न...