संभल, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खेत में खड़े पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक परिजनों से खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों के अनुसार, खेत में काम कर रहे किसानों ने जब एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर घर ले आए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी आसपास के क्षेत्र में भी तेजी से फैल गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक थाने पर कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। यदि परिजन तहरीर देते हैं तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आवश्यक विधिक क...