शाहजहांपुर, मई 3 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान वह अस्पताल से भाग गया और अगले दिन सुबह उसकी मौत की खबर मिली। युवक के परिजनों ने इसे मानसिक तनाव का नतीजा बताया है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 34 वर्षीय मनोज राजपूत विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो औजारों में धार लगाने का काम करता था। उसके पिता राममूर्ति विश्वकर्मा, पत्नी शिवानी और दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मनोज ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां इलाज शुरू हुआ, लेकिन शाम तक इलाज के दौरान मनोज अस्पताल से भाग गया। परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे, ले...