कन्नौज, दिसम्बर 27 -- तिर्वा, संवाददाता। इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने जहरीला पदार्थ खा लिया और ईलाज के दौरान उसकी मेडिकल काॅलेेज मे मौत हो गई। जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया। पुलिस का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मझिला निवासी नीरज (35) मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पिता राजू ने बताया कि नीरज की पत्नी सुमन की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। नीरज पर अपनी तीन बेटियों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...