पीलीभीत, नवम्बर 5 -- गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव माला नदी पर सिद्ध बाबा के प्राचीन मंदिर पर विशाल मेला लगा हुआ था। मंदिर के समीप ही एक कुआं भी है। मेले में बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। गंगा दशहरा के अवसर पर लगे भव्य मेले में प्रसाद चढ़ाने गई एक छह वर्षीय बच्ची अचानक कुएं में गिर गई और डूबने लगी। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो उसी समय गांव पिंडरा निवासी बबलू ने बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों व श्रद्धालुओं की मदद से रस्सी और पाइप के सहारे बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मासूम का नाम छह वर्षीय जशोदा पुत्री पीतमराम है। उसकी मां का नाम लक्ष्मी देवी है। वह गांव मुसरहा की निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...