शामली, अप्रैल 10 -- शहर के मौहल्ला दयानंदनगर में एक 35 वर्षीय युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मान रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दयानंदनगर गली-3 निवासी अमित उर्फ मंटू पुत्र सुशील कुमार की बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक के मुंह से झाग निकल रहे है, जिससे आशंका व्यक्त की गई कि युवक द्वारा किसी नशीली चीज का सेवन किया गया है। पुलिस ने परिजनों से प्रारंभ पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस को लिखित में अभी...