मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ थाना लालकुर्ती क्षेत्र में रविवार एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे पीआरवी के माध्यम से थाना प्रभारी को सूचना मिली कि पश्चिमी कचहरी मार्ग स्थित उल्फतराय जैन मंदिर के पास रहने वाले आदित्य चौहान पुत्र स्वर्गीय जगवीर सिंह चौहान ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की है। घटना के समय युवक की मां दयावती ने उसे पंखे से लटका देख तुरंत नीचे उतारा और बिस्तर पर लिटाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो युवक बेड पर पड़ा हुआ था और बोलने की स्थिति में नहीं था। मौके पर उसकी मां के अलावा चाचा उदयवीर सिंह व रामवीर सिंह भी मौजूद मिले। पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर युवक को उसकी मां और चाचाओं के साथ उपचार के लिए म...