महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के गांधीनगर में 45 वर्षीय के युवक ने खुदकुशी कर ली। परिजन इलाज के लिए गोरखपुर ले गए। वहां मौत होने के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम कर दिए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक युवक गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना के भटहट क्षेत्र का निवासी है। महराजगंज शहर क्षेत्र के गांधीनगर में रहता था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि घटनाi सूचना पर पुलिस गांधीनगर पहुंची। वहां कोई नहीं मिला। प्रकरण में शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...