आगरा, जुलाई 28 -- आनंद नगर खतैना जगदीशपुरा निवासी बाइक मिस्त्री मोंटी (38) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर पत्नी ने शोर मचाया। पड़ोस के लोगों ने शव को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के ससुरालीजन मृतक के भाइयों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आशू ने बताया कि मृतक मोंटी उनके बहनोई हैं। आरोप है कि बहनोई के छोटे और बड़े भाई प्रॉपर्टी को लेकर आए दिन विवाद करते थे। दुकान में भी दीवार लगा दी। रोज रोज की झगड़े से बहनोई परेशान थे। आए दिन उनके दोनों भाई उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। वह अवसाद में थे। पूर्व में झगड़े से बचने को वह करीब 15 दिन तक ससुराल में रहे थे। मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर रविवार शाम करीब 5:30 बजे बहनोई मोंटी ने फंद...