सीतापुर, सितम्बर 28 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में एक युवक द्वारा आत्महत्या कर अपनी जान दे दी गई।आत्महत्या करने से पहले युवक द्वारा अपना एक वीडियो बनाकर आत्महत्या करने के कारणों को स्पष्ट किया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा घटना को लेकर मृतक की पत्नी व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गंगेई निवासी रजनीश पुत्र दुबरि उम्र 25 वर्ष जिसकी शादी 4 दिसंबर 2024 में खंदनिया कसरेला निवासी पूजा पुत्री इंद्रपाल के साथ हुई थी। जो कि हीमांचल में रहकर नौकरी करता था। दो तीन दिन पूर्व उक्त युवक के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था।जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान युवक की रविवार को इलाज ...