गोरखपुर, जुलाई 28 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक किशोरी को घर पर अकेला देख युवक द्वारा उसके घर से ही अगवा कर लेने का मामला सामने आया है। मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी कि मां ने अपने शिकायत में बताया कि मेरी 16 वर्षीय लड़की 25 जुलाई को दोपहर 2 बजे के आसपास घर पर अकेली थी। उसे अकेला देख अभिनय पांडेय पुत्र अरुण पांडे निवासी ग्राम पंचायत बौरडीह थाना चिलुआताल ने अगवा कर लिया। मेरी लड़की का मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसका इलाज करीब 8 महीने से गोरखपुर से चल रहा है अभिनय पांडेय मेरे और मेरी बहन के मोबाइल पर फोन कर कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...