महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पन्द्रह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में तहरीर के आधार पर गांव के ही एक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। घटना सोमवार की है। तहरीर के मुताबिक किशोरी की मां कहीं गई थी। किशोरी को अकेले देख आरोपित युवक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मां के लौटने के बाद पीड़िता पूरी घटना की जानकारी दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अजय नाम के आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दुष्कर्म व अन्य आरोप में केस दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल की जाएगी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...