एटा, सितम्बर 30 -- गांव दत्तपुर में युवक का शव कमरे में लटका मिला। घरवालों के अनुसार प्रधान चुनाव लड़ने के दौरान कर्ज हो गया था। इसे लेकर परेशान रहते थे। फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। परिवार के लोग चुनाव लड़ने की मना कर रहे थे। थाना सकीट के गांव दत्तपुर निवासी कुलदीप (40) पुत्र किशनपाल ने सोमवार शाम को कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में पहुंचे घरवालों ने शव लटका देखा और शव को नीचे उतारा। जिंदा होने की आशंका पर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप पिछले बार प्रधान पद का चुनाव लड़े थे। इसमें वह हार गए थे। बताता जा रहा है चुनाव में काफी पैसा खर्च हो गया था वह उनपर कर्ज हो गया थ...