शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। हादसे के बाद से दिमागी रूप से परेशान युवक ने कमरे में कुंडे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका था, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया था। थाना पुवायां क्षेत्र के भुजिया गांव के अनुज की उम्र तकरीबन 22 साल थी। अनुज ने देर रात कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और परिवार के लोग कमरे के बाहर थे। जब परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो अनुज का शव फंदे पर लटका था। उसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा। परिजनों ने बताया कि अनुज की दो साल पहले उर्मिला से शादी हुई थी। उसकी एक बेटी है। उसका...