सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- देहात कोतवाली क्षेत्र में घरों से बाहर खड़ी कईं गाड़ियों में युवक ने आग लगा दी और तोड़फोड़ की। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। एक पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। देहात कोतवाली की दानिश कॉलोनी के निवासी अमीर अहमद पुत्र मुस्तकीम के मुताबिक उसकी बुलेट बाइक घर के बाहर खुले प्लाट में खड़ी थी। सुबह चार से साढ़े पांच बजे के बीच एक अज्ञात युवक ने उसकी बाइक में आग लगा दी, जिससे उसकी बाइक जल गई। इसी मोहल्ले में उसके घर के बाहर मुदस्सिर पुत्र अमीर अहमद निवासी पीर वाली गली निवासी की कार भी खड़ी थी। आरोपी व्यक्ति ने कार का भी शीशा तोड़ उसमें भी आग लगा दी। इसी तरह रसूलपुर में पीएनबी बैंक के सामने इमरान पुत्र लुकमान की ईरिक्शा में भी आग लगा दी, जिसस...