सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- सोशल मीडिया पर एक युवक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला आपत्तिजनक फोटो डाल दिया। जिसको लेकर एक समाज के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर युवक के खिलाफ कारवाई की मांग की है। जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला उपाध्यक्ष शमशेर कासमी के नेतृत्व में गांव छिदबना निवासी मौलाना अब्दुल अलीम, मौलाना कमर, मास्टर अरशद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के युवक ने इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला है। जिसको लेकर एक समाज के लोगों मे रोष व्याप्त है। लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...