प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राजरूपपुर के वसुधा अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से बुधवार सुबह एक युवक ने कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बगल के बरसाना सेक्टर निवासी 33 वर्षीय वेदप्रकाश के रूप में की। परिजनों के अनुसार वेदप्रकाश लगभग दस साल से मानसिक बीमारी से ग्रसित था। सात साल पहले भी उसने अपने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। हालांकि उस वक्त उसकी जान बच गई थी। धूमनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वसुधा अपार्टमेंट में बुधवार सुबह लगभग सवा नौ बजे एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती समेत धूमनगंज थाने की पुलिस पहुंची। लगभग एक घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके बाद उसके परिजन तलाश करते हुए वसुधा अपार्टमेंट में पहुंचे,...