सुल्तानपुर, जुलाई 19 -- कूरेभार, संवाददाता। एक महिला को इंस्ट्राग्राम आईडी पर हाय-हलो एवं आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध करना महंगा पड़ गया है। इस्ट्राग्राम प्लेटफार्म पर शुरू हुआ विवाद दरवाजे तक पहुंच गया। इश्कमिजाज युवक ने अपने परिवारीजनों के साथ महिला के परिवारीजनों पर हमला बोल दिया। एक गर्भवती महिला व दो युवकों को पीट-पीटकर लहूलुहाल कर दिया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गांव निवासी महिला ने लिखा है कि वह इंस्ट्राग्राम आईडी चलाती है। कुछ दिनों से एक युवक हाय-हलो व आपूत्तिजनक पोस्ट करने लगा। बीच-बीच में अश्लील फोटो भेजकर डिलीट कर देता था। महिला का कहना है कि उसके देवर ने छानबीन की तो युवक की पहचान गांव के ही एक युवक के रूप में की गई। आरोप है कि, 16 जुलाई को देव...