बुलंदशहर, जुलाई 22 -- एक युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो बनाकर तीन तलाक दे दिया। कहीं बाहर जाने की बात कहते हुए वीडियो अपनी पत्नी एवं अन्य परिजनों को भेज दिया। सोशल मीडिया पर युवक द्वारा तलाक देने का वीडियो वायरल भी हो गया। पुलिस ने मामले में कोई जानकारी होने से इंकार किया है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर करीब 28 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में करीब 25-30 वर्षीय युवक कहता नजर आ रहा है कि 20 फरवरी 2025 में उसका निकाह सिकंदराबाद क्षेत्र की युवती से हुआ था। निकाह के बाद से ही वह अपनी पत्नी से खुश नहीं है। उसकी पत्नी उसको परेशान करती है। ऐसे में वह अपनी पत्नी को तलाक दे रहा है। इसके बाद वीडियो में युवक तीन बार तलाक बोलता हुआ दिखाई दे रहा है। तीन तलाक देने के बाद युवक यह भी कहता ...