कौशाम्बी, मई 19 -- पिपरी थाने के पेरई गांव में रविवार रात नींद में उठ कर लघुशंका के लिए जा रहा युवक छत से नीचे गिर गया। हादसे में युवक का दोनों पैर और एक हाथ फै्रक्चर हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पेरई गांव निवासी बनवारी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसके पिता दूधनाथ के मुताबिक रविवार देर शाम बनरावरी खा पीकर छत पर सो रहा था। रात में लघुशंका के लिए उठा और नींद में अचानक छत से नीचे गिर गया। हादसे में उसका दोनो पैर और बाएं हाथ में फै्रक्चर हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी चायल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...