अररिया, फरवरी 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि गुरुवार की देर रात्रि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से वापस लौट रहे जिन चार लोगों की मौत हुई उनमें एक अररिया का 32 वर्षीय युवक भी था। मृतक दीपक कुमार झा ऊर्फ मिट्ठू झा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या दो ज्योतिषी टोला निवासी अरविन्द कुमार झा का एकलौता बेटा था। जानकारी के अनुसार पूर्णिया के डॉ सोनी कुमारी यादव व अन्य लोगों के साथ दीपक उर्फ मिट्ठू भी कार से कुंभ स्नान कर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद मृतक के घरों व गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि घटना वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास हुई। खड़ी ट्रक में कार के घुस जाने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद हर कोई हतप्रभ हैं। परिजनों के चित्कार से हर कोई...