संभल, दिसम्बर 17 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव फरीदपुर खास निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र राधेश्याम ने मंगलवार की रात 8 बजे किसी बात को लेकर घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख पत्नी सोमवती ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहुंचे परिजन आनन - फानन में एंबुलेंस से देवेंद्र को सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...