फतेहपुर, जुलाई 21 -- फतेहपुर। शनिवार रात मलवां थाना क्षेत्र के मोहनखेड़ा-भदबा गांव में एक मानसिक रोगी युवक को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के शक में खंभे से बांधकर पीट पीट कर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक को जब ग्रामीण खंभे से बांध रहे थे तो वह चिल्ला रहा था कि वह चोर नहीं भदबा गांव का मनोज है लेकिन भीड़ पर तो मानो खून ही सवार था उन्होंने मनोज पर भरोसा ही नहीं किया और उसे लात घूंसो लाठी डंडो से पीटते रहे। जब डायल-112 पर सूचना के बाद पुलिस पहुंची तब जाकर भीड़ तितर बितर हुई। पुलिस ने खंभे में बंधे मनोज को मुक्त कराया लेकिन वह बेहोशी की हालत में था। सीएचसी पहुंचते ही इलाज के दौरान चंद मिनट में उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि ग्रामीण इलाकों में बकरी चोरी की घटनाएं न केवल पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं, बल्कि अब यह शक की ऐसी चिंगारी बन गई है, जो...