संभल, मई 11 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव मल्लपुर भवानी में एक युवक शुक्रवार की रात आठ बजे घर में फिसल कर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। गांव मल्लपुर भवानी निवासी भानु प्रताप 35 वर्ष पुत्र रामबाबू शुक्रवार की रात आठ बजे घर में ही अंदर जा रहा था। इस दौरान वह फिसलकर फर्श पर गिर गया। सिर में चोट लगने से भानू गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई विनोद तत्काल एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले आए। हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी चिकित्सक भानू को मुरादाबाद ले जाने की सलाह दी। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही उसने देर रात दम तोड़ दिया। भाई ने बताया कि भानू शराब पीने का आदी थी। जिसके कारण दो वर्ष ...