सहारनपुर, अगस्त 11 -- सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव नगलाखारी में युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है। थाने में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। न ही हथियार बरामद हुआ है। युवक का ऑपरेशन हुआ और वह बेहोशी की हालत में है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि युवक के होश में आने पर तहरीर देंगे। वहीं, पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव नगलाखारी में शनिवार की शाम दीपक नाम युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। पता लगने पर पुलिस ने मौकेा मुआयना किया है था, लेकिन गोली कैसे लगी ...