काशीपुर, अप्रैल 30 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की रात कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मालवा फार्म गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति रोककर पूछताछ की। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम ढकिया नंबर एक शिवनगर निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय भोला सिंह बताया। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी छोटी-मोटी चोरियां करता है और लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचा रखता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...