रुद्रपुर, मई 7 -- किच्छा, संवाददाता। ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर दोस्त ने युवक को होटल में बुला लिया। उसके बाद दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के आठ हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फैसल रियाज पुत्र मो. नसीम निवासी लक्ष्मी नारायण रोड साहूकारा बरेली ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शाहबाज बेग निवासी मलूकपुर बाजदारान बरेली से अपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी साझा करता रहता है। बीती दो मई को शाहबाज ने उसे बताया कि उत्तराखंड में एक कंपनी के मालिक को अपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग की पेमेंट मंगवानी है, लेकिन उसके खाते की लिमिट पूरी हो गयी है। इसके चलते वह अपने खाते में दस लाख की पेमेंट मंगवा ले। इसके बदले में उसे दो प्रतिशत कमीशन यानि बीस हजार...