बागपत, अप्रैल 30 -- टीकरी कस्बा निवासी सुनील ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटे वंश के साथ चार दिन पहले कस्बे के ही प्रमोद से कहासुनी हो गई थी जिसमे बाद में गणमान्य लोगों द्वारा समझौता करा दिया। इसके बाद उसका बेटा वंश 27 अप्रैल को खेत पर काम कर वापस घर लौट रहा था रास्ते में घात लगाकर बैठे कस्बे के ही कपिल,सोनू, मोनू, विनोद ने उसके ऊपर अचानक लाठी डंडे एवं धारदार हथियार व तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर एवं हाथ पैरों में चोटें आई। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल वंश को टीकरी सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जबकि घायल को उपचार के लिए भिजवाया दिया गया।

हिं...