मैनपुरी, सितम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के राधारमन रोड पर युवक और उसके दोस्त पर हमला किया गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तहरीर पर पुलिस ने हमला करने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन वे घरों से भाग निकले हैं। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरगजीतनगर निवासी आशू यादव पुत्र महेंद्र यादव ने शिकायत की कि 10 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे राधारमन रोड पर बाटा शोरूम पर वह गया था। जहां आदित्य यादव पुत्र प्रेम सिंह, ऋषभ यादव पुत्र अज्ञात निवासी आवास विकास कालोनी सेक्टर-2, राहुल पुत्र अज्ञात निवासी करहल चौराहा ने सात अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। उसके दोस्त प्रियांक चौहान पुत्र कृष्णदेव चौहान ने उसे बचाया। उसे भी ज...