बहराइच, जून 22 -- सिंचाई करते समय सर्प ने पैर में डंसा तीमारदारों व मरीजों में मची अफरातफरी बहराइच, संवाददाता। रिसिया इलाके के समसा तरहर गांव में शनिवार रात खेत में सिंचाई कर रहे युवक के पैर में सर्प ने डंस लिया। युवक ने सर्प को पकड़ा और बोरे में बंद कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में युवक व बोरा मे बंद सर्प को मेडिकल कालेज पहुंचाया तो मरीजों व तीमारदारों में सर्प देख अफरातफरी मच गई। चिकित्सकों ने युवक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने सर्प को जंगल में छोड़वा दिया। रिसिया थाने के समसा तरहर गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत शनिवार रात खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसे डंस लिया। युवक ने सर्प को पकड़ा और बोरे में बंद कर दिया। परिजनों में सर्प दंश से बैचेनी फैल गई। उन्होंने तत्काल सर्प दंश के स्थान पर बंध लगा युवक, बोरे में ब...