नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नरेला इलाके में बुधवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से छह राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, पांच कारतूस और एक बाइक बरामद की है। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने नरेला इलाके में बाबू नाम के शख्स को गोली मार दी थी। दरअसल, बाबू अपने जानकार रिजवान और शबाना के साथ आग ताप रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां आए और बाबू से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। बाबू के मना करने पर आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच के दौरान बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल दोनों बदमाश एमआईटी कॉलेज ...