अमरोहा, अगस्त 14 -- किसी काम से गजरौला आए युवक को बाइक सवार युवकों ने सरिए से पीटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रजबपुर थाना क्षेत्र के यकबगड़ी गांव निवासी शुभ चौधरी का गांव के ही मुकुल से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। शुभ 10 अगस्त को किसी काम से गजरौला आया था। आरोप है कि रास्ते में पहले से ही डिग्री कालेज के पास खड़े मुकुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुभ को पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग दौडे तथा शुभ को बचाया। आरोप है कि आरोपियों ने शुभ को जान से मारने की धमकी दी तथा वहां से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में मुकुल उर्फ बिट्टू, बस्ती निवासी रितिक व दो अज्ञात के ख...