मेरठ, मई 8 -- कंकरखेड़ा। थानाक्षेत्र के नंगलाताशी में मंगलवार रात को एक युवक को सड़क पर लाठी डंडों से पीटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित दंत चिकित्सक हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी वायरल वीडियो के आधार पर की है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि सरधना रोड स्थित जंगेठी निवासी पीड़ित राजू शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। राजू ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात को किसी काम से नंगलाताशी गया था। वहां से वापस अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक कार सवार युवक पहुंचे। आरोप है कि बिना किसी बात पर कार सवारों ने राजू से गाली गलौज की। विरोध करने पर कार से उतरे और राजू को सड़क पर घेरकर डंडों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। किसी व्यक्ति ने यह वीडियो मोबाइल से बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसा...