प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। धूमनगंज थाने में एक युवक ने साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। धूमनगंज पुलिस खाते को फ्रीज कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। झूंसी की आवास विकास कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम के जरिए शातिर से संपर्क हुआ। शातिर ने उनको विश्वास में लेकर डीमैट एकाउंट खोल दिया। आरोप है की शातिर ने कहा कि जो भी रुपये का लाभ होगा उसमें दोनों की हिस्सेदारी होगी। इस पर एक लाख 16 हजार रुपये खाते में डाल दिया। कुछ दिनों तक रुपये से भी लाभ हुआ उसका आधा-आधा हिस्सेदारी के रूप विभाजित होता रहा लेकिन कुछ दिनों बाद ही डीमैट एकाउंट से पूरे रुपये शातिर ने पार कर दिए। धूमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...