मोतिहारी, जुलाई 28 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। गोविंदगंज थाना क्षेत्र के एक युवक को वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया। आरोप सलहां के पैक्स अध्यक्ष पर लगा है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। सलहा के पैक्स अध्यक्ष ने शनिवार की शाम अपनी स्कार्पियो से अपने ही गांव के एक युवक को कुचलने का प्रयास किया। परन्तु युवक बच गया। उसके बाद पैक्स अध्यक्ष ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर उक्त युवक की पिटाई कर दी। जिससे युवक घायल हो गया। घायल युवक का अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसका वीडियो फुटेज वायरल होने एसपी ने संज्ञान लेते हुए पैक्स अध्यक्ष को पकड़ने के लिए 20 हजार का इनाम घोषित किया है। घायल युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पैक्स अध्यक्ष फरार है। गोविंदगंज थाना में दर्ज करायी गयी आवेदन के अनुसार ग...