कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। सेन पश्चिम पारा में बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी को उसकी दुकान से उठाकर उन्नाव की एसओजी पुलिस अपने साथ ले गई। दुकान में मौजूद नौकर ने मालिक के अपहरण की सूचना यूपी-112 के माध्यम से पुलिस व उसके परिजनों को दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी साउथ योगेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल पर पता चला कि उन्नाव की एसओजी एक चोरी के मामले में उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बिधनू के मटियारा निवासी अमर सिंह की सेन पश्चिम पारा के उरछी गांव में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। शनिवार को अमर और उसका कर्मचारी बाबूराम दुकान पर थे। तभी बोलेरो से कुछ लोग पहुंचे और उसे गाड़ी में बैठा कर चलते बने। इस पर बाबूराम...