रुडकी, नवम्बर 5 -- मंगलवार शाम दो लोगों ने खड़ंजा के युवक को रास्ते में रोका और उससे मोबाइल फोन व एक हजार रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत भागदौड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार है। आरोपी के पास से फोन व 500 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...