लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 18 -- दिवाली त्यौहार के सीजन में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। हैदराबाद थाना क्षेत्र में लूट की कोशिश की एक वारदात ने पुलिस गश्त के दावों की पोल खोल दी। रोशन नगर-ममरी रोड पर परेली नहर पुलिया के पास बाइक सवार युवक पर हमला कर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन संयोगवश एक चारपहिया वाहन की लाइट पड़ने से युवक की जान बच गई और बदमाश भाग निकले। थाना क्षेत्र के ग्राम सुहेला निवासी प्रदीप कुमार बाइक से रोशननगर गए थे। रात करीब 8 बजे वह घर लौट रहे थे, तभी परेली नहर पुलिया के पास लाठी-डंडों से लैस कई युवक सामने आ गए और उनकी बाइक रोक ली। विरोध करने पर प्रदीप की पिटाई कर दी गई। इसी दौरान सामने से एक फोरव्हीलर की हेडलाइट पड़ते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि...