मुरादाबाद, अगस्त 8 -- युवक को लाठी-डंडों से पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला फतेहउल्ला गंज वार्ड नंबर एक निवासी अमन पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि तीन अगस्त की रात करीब 11:00 बजे वह अपने घर से टहलने के लिए निकला था। आरोप है कि तभी जयवीर, अनिकेत, राहुल निवासी रूपपुर टंडोला और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...