प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। एयरपोर्ट क्षेत्र में तालाब से मछली चुराने के आरोप में दबंगों ने एक युवक को पहले लाठी-डंडे से पीटा फिर टंकी में बंद कर दिया। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच कर रही है। शाहा उर्फ पीपलगांव निवासी रमेश दिवाकर ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को वह झलवा स्थित किसान पार्क गया था जहां पर शनि शुक्ला, हिमांशु गुप्ता, द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उस पर मछली चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से मारापीटा और वहीं बनी सीमेंट की टंकी में बंद कर दिया। आरोपियों के नशे में हो जाने पर वह किसी तरह टंकी से निकलकर भाग गया जिससे उसकी जान बची। रमेश के मुताबिक आरोपी पार्क में तालाब बनाकर उसमें मछली पालन करते हैं और अवैध रू...