रुडकी, सितम्बर 5 -- सड़क दुर्घटना में गुरुवार देर शाम हुई युवक की मौत के बाद मृतक के भाई ने आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर का आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक अंकित निवासी नजरपुरा की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा शाम सात बजे के आसपास हुआ था, जब अंकित अपनी बाइक पर सड़क पार कर रहे थे। तभी दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने गलत साइड आकर अंकित को जोरदार टक्कर मार दी थी। बस का अगला पहिया उसकी गर्दन पर चढ़ गया था। हादसे के बाद अंकित की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ...