अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में शनिवार रात को कुछ लोगों ने एक युवक को रोककर बेल्टों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पिस्टल तानकर धमकाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेल रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी राकेश कुमार के अनुसार शनिवार देररात 11 बजे वे घर के पास की दुकान से सामान लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में मिलन विहार कॉलोनी निवासी बंटी, अतरौली निवासी ललित व अज्ञात लोगों ने गालीगलौज करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद डंडों व लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। थप्पड़ मारने के साथ बेल्टों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद पिस्टल दिखाई। लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...