रामपुर, मई 26 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के चन्दपुरा गांव निवासी शिवम चमरपुरा स्थित एक पैथोलॉजी लैब से अपने घर जा रहा था। इसी बीच बराखास स्थित आम के बाग के पास एक बिना नंबर की एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद अब शिवम की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...