बदायूं, सितम्बर 6 -- कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के गांव फकीराबाद निवासी राजेश्वर पुत्र नेमचंद ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि 16 अगस्त की सुबह वह अपने घर का कूड़ा कचरा गांव के बाहर घूरे पर डालने जा रहा था। इसी बीच गांव के रतीभान पुत्र ओमकार ने रास्ते में घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गया था। घायल युवक का बदायूं के निजी क्लीनिक पर इलाज चल रहा था। पीड़ित ने गुरुवार को थाने आकर गांव के रतीभान के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...