नोएडा, जुलाई 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कस्बे में युवक के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि चार आरोपियों ने युवक को रास्ते में रोककर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला सल्लियान में बबलू कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बबलू ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा प्रियांशु रविवार को दुकान से जूस पीकर घर लौट रहा था। रास्ते में चार युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की। किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाया। इसके बाद पीड़ित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में पीड़ित को काफी चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि इस घटना में आरोपी शादाब, जुनैद, रिहान और अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच म...