प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह का बेटा अनुभव सिंह छह नवंबर की दोपहर घर से चिलबिला जा रहा था। अचलपुर में पहले से मौजूद कुछ लोगों ने रंजिश के चलते उसे रोका और मारपीट कर घायल कर दिया। अनुभव घरवालों को फोन करने लगा तो उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। इससे मोबाइल टूट गया। अरविंद सिंह ने मामले में अचलपुर के ही रहने वाले यादिश, सामिर, आकिब, इश्तियाक, मो. अनस, गुलफाम और सोनू के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...