नोएडा, मई 28 -- घायल होने पर पैर में 25 टांके आए बाप-बेटे समेत तीन के खिलाफ केस ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शाहबेरी स्थित बालाजी एनक्लेव कॉलोनी में अजय कुमार परिवार के साथ रहते हैं। एक सप्ताह पहले वह अपने घर से दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपी उदय शर्मा उनके बेटे और एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित को रोक लिया। आरोपी पूर्व की एक बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर धारदार हथियार से सिर पर हमला करने की कोशिश की। पीड़ित ने अपना बचाव किया तो धारदार हथियार उनके पैर में लग गया। इससे उनके पैर में 25 टांके आए हैं। पीड़ित का अस्पताल में इलाज...