गोड्डा, नवम्बर 7 -- पोडै़याहाट,एक संवाददाता। फुटबॉल मैच देखकर वापस घर आ रहे युवक को मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। इलाज के दरमियान गोड्डा सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में बताया जाता है कि कसियाजोर गांव निवासी 30 वर्षीय महाराजा मुर्मू बरमसिया से फुटबॉल मैच देखकर वापस अपने घर आ रहा था।इसी बीच किताजोर मोड़ के पास एक बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया‌।जिससे वह सड़क पर गिर गया और अचेत हो गया।आसपास के ग्रामीणों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोडै़याहाट लाया।जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोड्डा रेफर कर दिया।गोड्डा में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।जिस बाईक ने धक्का मारा था उसका चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया था।ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना को दे दिया है।थाना प्रभारी विनय कुमार ने बत...