बुलंदशहर, अगस्त 12 -- नगर क्षेत्र में एक युवक को धोखे से घर से बुलाकर मैरिज होम में बंधक बनाकर तमंचे की बट से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में मोहल्ला मुस्तफागढ़ी निवासी दानिश पुत्र अंसार ने तहरीर देकर बताया कि उसके भाई यशखान से कुछ युवक रंजिश मानते हैं। बीते दिन उसका भाई घर पर था। उसी दौरान आरोपी आलम एवं जीशान उसके घर पहुंचे और कुछ काम की कहकर उसके भाई को अपने साथ ले गए। उसके भाई को एक मैरिज होम में ले जाकर बंधक बनाकर तमंचे की बट से पीटा गया। सिर एवं शरीर पर गंभीर चोटों के चलते भाई यशखान घायल हो गया। घटना का पता चलने पर उसने मौके पर पहुंचकर घायल भाई को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। नगर पुलिस ने आरोपी आलम एवं जीशान के खिलाफ...