मुरादाबाद, अक्टूबर 19 -- मझोला थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे दबंगों ने मजदूर को मरपीट कर उसकी बाइक और 32 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने मझोला थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने टालमटोल कर दिया। बाद में पीड़ित ने डीआईजी से गुहार लगाई। डीआईजी मुनिराज जी के आदेश पर मझोला पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला की जानी वाली बस्ती निवासी कमल किशोर ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते दो अक्तूबर को दोपहर करीब 3:30 बजे वह सिविल लाइंस के फकीरपुरा में अपने मामा के घर जा रहा था। आरोप लगाया कि रास्ते में रेलवे लाइन के किनारे मझोला के चिड़िया टोला निवासी आशीष मिश्रा, कोतवाली क्षेत्र के पारकर कॉलेज के पास रहने वाला अनिकेत सुधीर समेत तीन-चार लड़के खड़े थे। सभी शराब के नशे में थे। कमल किशोर के अनुसार आरोपि...